दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल आज भरेंगे नई दिल्ली से अपना नामांकन, जानें कौन-कौन जाएगा पूर्व सीएम के साथ?
- केजरीव का नामांकन आज
- एक्स पोस्ट के जरिए दी जानकारी
- पहले मंदिर जाकर लेंगे आशीर्वाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (15 जनवरी) अपना नामांकन दर्ज करेंगे। वह नई दिल्ली से लड़ने जा रहे हैं। पूर्व सीएम ने इस बात की जानकारी बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।
केजरीवाल का एक्स पोस्ट
सीएम आतिशी ने कल भरा नामांकन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (14 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि, आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली निकाली थी, पर्चा भरने भी गई थी लेकिन नामांकन में देरी से पहुंचने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। आतिशी ने सोमवार को कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका था। सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की है । उनका आशीर्वाद कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बना रहे। भरोसा है कि पिछले 5 साल में इस विधानसभा में जितना काम किया है, माता का आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
नामांकन की अंतिम तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को 70 सीटों पर होंगे। नामांकन दाखिल दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का लास्ट डेट है। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दस फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Created On :   15 Jan 2025 10:17 AM IST