यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स आंसर की: यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की हुई जारी, दिसंबर की इस तारीख तक ही दर्ज करा पाएंगे आपत्तियां
- यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर की आई
- आपत्ती दर्ज कराना कर दें शुरू
- 30 दिसंबर तक दर्ज करवा पाएंगे आपत्ति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स की आंसर की जारी हो गई है। जिसको सारे अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर देख सकते हैं। सारे उम्मीदवार इस पर 30 दिसंबर 2024 तक ही अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
आपत्तियां दर्ज करवाने का प्रोसेस हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस प्रीलिम्स 2024 के एग्जाम्स की आंसर की जारी कर दी गई है। आयोग ने अभ्यार्थियों को आंसर की से अपने प्रश्न पत्र को मिलाने का सुझाव दिया है। जिसके बाद अगर किसी को कोई आपत्ति नजर आती है तो, अभ्यार्थी इसको एविडेंस और स्टैंडर्ड दस्तावेजों के साथ सीलपैक्ड लिफाफे में आयोग को भेज सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए जनरल स्टडीज पेपर I और पेपर II दोनों के लिए ही अलग से अभ्यावेदन तैयार करना होगा। साथ ही, दोनों को एक ही सीलपैक्ड लिफाफे में सपोर्टिंग दस्तावेजों के साथ भेजना होगा।
लिफाफा कहां पर भेजें?
सारे दस्तावेजों को सीलपैक्ड लिफाफे में तैयार करके (परीक्षा नियंत्रक, उच्च गोपनीयता-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018) इस पते पर भेज दें। बता दें, आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
कैसे हुई थी परीक्षा?
पीसीएस प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में हुआ था। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। जिसमें पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक था और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम को 4:30 बजे तक था। पहले ये परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में इसको एक ही दिन में करवा दिया गया था।
कैसे डाउनलोड होगी पीसीएस की आंसर की?
पीसीएस प्रिलिम्स की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाएं। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें और फिर लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और डीओबी डालें। इसके बाद आपको अपनी आंसर की पीडीएफ फाइल में मिल जाएगी। जिसके बाद आप आराम से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
Created On :   26 Dec 2024 6:20 PM IST