कुलपति प्रो सुरेश ने माखन नगर वाचनालय को पुस्तकें भेंट की, पुस्तकालय को समृद्ध बनाने का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश ने नर्मदापुरम के माखन नगर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पुस्तकालय को कई विषयों से जुड़ी हुई पुस्तकें भेंट की l
सीएम राइस हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य केके दुबे तथा पुस्तकालय के संचालक दीपक शर्मा को पुस्तक गुच्छ भेंट करते हुए कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि युवाओं में विशेषकर विद्यार्थियों में अध्ययनशीलता को प्रोत्साहित करना अनिवार्य है. विभिन्न पुस्तकों के वाचन से विद्यार्थियों की पढ़ाई बेहतर होगी, अपितु विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा और प्रतियोगिता के लिए तैयार करेगी l साथ ही उन्हें एक बेहतर नागरिक सहायक सिद्ध होती है l इस अवसर पर प्राध्यापक श्री दुबे तथा संचालक श्री दीपक शर्मा ने कुलपति को धन्यवाद दिया तथा पुस्तकालय और वाचनालय बनाने का समर्थन दिया साथ ही समृद्ध बनाने की दिशा में कुलपति प्रो सुरेश को पूरा समर्थन और आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने पंडित माखनलाल जी की जन्म स्थली में उनकी स्मृति में माखन नगर में एक पुस्तकालय स्थापित किया है. यहां के स्थानीय युवा उसका भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं ।
Created On :   1 March 2023 7:17 PM IST