UP बोर्ड: नकल करते पकड़ाएं 44 छात्र, करीब 3 लाख ने छोड़ी परीक्षा

up board exams 10th board exams 12th board exams approx 3 lakh students absent from exam on first two days dinesh sharma
UP बोर्ड: नकल करते पकड़ाएं 44 छात्र, करीब 3 लाख ने छोड़ी परीक्षा
UP बोर्ड: नकल करते पकड़ाएं 44 छात्र, करीब 3 लाख ने छोड़ी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, परीक्षा के पहले दो दिन में ही 3,16,116 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थी हैं।

बता दें कि परीक्षा के पहले ही दिन 2,39,133 परीक्षार्थी परीक्षा से नदारद थे। हालांकि इस पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को कोई आश्चर्य नहीं था। उन्होंने कहा था कि मैं पहले दिन 2.39 लाख छात्रों के परीक्षा छोड़ने से बिल्कुल आश्चर्य में नहीं हूं। संतोष की बात यह है कि सभी 75 जिलों में परीक्षा सुचारू रूप से हुई और कोई बड़ी घटना नहीं हुई। साल 2018 में 12.5 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी और 2019 में यह संख्या घटकर 6.69 लाख हो गई।

ये भी पढ़ें : UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के लिए STF तैनात

नकल के 44 केस
परीक्षा के दौरान नकल न हो सके, इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी तैनात की गई है। वहीं प्रदेशभर के 7,859 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 90 हजार CCTV कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। इतनी चौकसी के बीच भी परीक्षा में अब तक 44 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। पहले दिन यह आंकड़ा 34 का था, जिसमें 6 के खिलाफ नकल विरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

Created On :   21 Feb 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story