इंदौर को देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में मिला स्थान

Sage University, Indore got a place in the top private universities of the country
इंदौर को देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में मिला स्थान
सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में मिला स्थान

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य भारत का सेज ग्रुप स्कूल व हायर एजुकेशन में आज देश के प्रतिष्ठित संस्थान में अपना स्थान रखता है। ग्रुप के एजुकेशन इंस्टीटूट्स आज मध्य प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है । कई प्रतिष्ठित मीडिया समूह, मैगज़ीन व संस्थान ने सेज यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट शिक्षण प्रशिक्षण, व एजुकेशन में इनोवेशन के लिए कई बार सम्मानित किया है। देश की एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन द्वारा हाल में किये गए सर्वे में सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को देश की टॉप 50 प्राइवेट स्टेट यूनिवर्सिटी में स्थान दिया है। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए डिपार्टमेंट के प्रबंधन , फैकल्टी व स्टूडेंट्स को बधाई दी है, इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि ये उपलब्धि हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, हमें ख़ुशी है कि आज सेज ग्रुप  शिक्षा के क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ संस्थान में शामिल है. सेज ग्रुप छात्रों को गुणवक्ता पूर्ण इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन और बेहतर करियर के लिए छात्र को हर तरह कि सुविधा और एक्सपोज़र देने के लिए प्रतिबद्ध है एजुकेशन में इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए सेज ग्रुप ने कई प्रख्यात राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों सेअनुबंध किया है।  

यूनिवर्सिटी द्वारा एडवांस कंप्यूटिंग, एग्रीकल्चर, आर्ट्स एंड हुमानिटीज़ , आर्किटेक्चर, कॉमर्स, डिज़ाइन, जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, परफार्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस ऑफर कर रही है।  यूनिवर्सिटी का विशाल मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर , हाई -टेक लैब्स, एडवांस करिकुलम , स्टूडेंट फैसिलिटीज, प्लेसमेंट के कारण सेज यूनिवर्सिटी आज छात्रों की पहली पसंद है. सेज यूनिवर्सिटी भोपाल व इंदौर में  एडमिशन प्रक्रिया चल रही है , इच्छुक छात्र कैंपस विजिट कर यूनिवर्सिटी के ऐकडेमिक एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम - सेज एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। सेज एंट्रेंस एग्जाम का अगला चरण 02 अक्टूबर को होगा, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । एंट्रेंस एग्जाम में चयनित मेधावी व आर्थिक रूप से कमज़ोर योग्य स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग 2 करोड़ तक की स्कालरशिप का प्रावधान रखा गया है। सेज एंट्रेंस एग्जाम 2021 में आवेदन के लिए 1600 रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट sageuniversity.edu.in, sageuniversity.in,  व यूनिवर्सिटी के एडमिशन डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते है। 

Created On :   24 Dec 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story