सेज इंटरनेशनल स्कूल में सेज मोजो समर कैंप का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चों को फ्यूचर रेडी एजुकेशन व उनका सम्पूर्ण विकास उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है। एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज विशेषकर स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के पर्सनालिटी व डेवलपमेंट के लिए बहुत आवश्यक है। सेज ग्रुप का सेज इंटरनेशनल स्कूल इस बात को भली भांति समझता है और स्कूल द्वारा स्टूडेंट्स के सम्पूर्ण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सेज इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से कुछ नया व सबसे पहले करने के लिए जाना जाता है।
सेज समूह का अयोध्या बायपास स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में पूरे शहर के छात्रों के लिए मौज-मस्ती एवं ज्ञान की पाठशाला "मौजो मई समर कैंप 2022" का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। दुनिया की प्रत्येक माँ के सम्मान में मनाए जाने वाले "मातृत्व दिवस" के शुभ अवसर पर कैंप के चौथे दिन "नेचर वॉक" आयोजन किया गया। उद्देश्य था छात्रों में अपनी माँ के समान ही प्रकृति माँ के प्रति प्रेम एवं सम्मान के भाव का संस्कार रोपित करना। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति प्रेम को जाना। संस्कार शिक्षा के अंतर्गत आज छात्रों ने गीत-संगीत एवं कविता की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ-साथ अपनी माँ के लिए एक संदेश पाती भी तैयार की। छात्रों के स्वर्णिम आधार को मजबूती प्रदान करने हेतु संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डॉ पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में उप-प्राचार्या श्रीमती नीलम चौधरी ने आगे भी इसी प्रकार की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की जानकारी छात्रों के साथ साझा की एवं समर कैंप में आए प्रत्येक छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग पद्धति में एकेडेमिक स्किल्स, स्पोर्ट्स, ड्रामा, डांस और स्टेट व नेशनल लेवल के कंपटीशन के जरिए छात्रों के सर्वांगीण विकास पर पूरा जोर दिया जाता है।
सेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र का पढाई, खेल सहित कई विधाओं में शहर का नाम रोशन कर रहे है। इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे की आर्यभट्ट, सेलोर, यूनीवैरायटी के साथ संगठन से सेज इंटरनेशनल स्कूल प्रदान करता है। इसके अलावा स्कूल में डिजिटल क्लासरूम, म्यूजिक स्टूडियो, डांस स्टूडियो, कंप्यूटर लेब, लैबोरेटरीज, आर्ट- क्राफ्ट रूम, भव्य लाइब्रेरी, इंग्लिश लैंग्वेज लेब, और चारो तरफ से ग्रीनरी से भरा हुआ कैंपस जहा बच्चो की सुरक्षा भी सुनिश्चित है। सेज इंटरनेशनल स्कूल में 2022 -23 सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो चुके है। अभिभावक एडमिशन सम्बन्धी जानकारी के लिए स्कूल विजिट करे या वेबसाइट www.sisbhopal.edu.in पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Created On :   9 May 2022 8:27 AM GMT