सरकारी नौकरी: बनना चाहते हैं हेडमास्टर तो यहां करें अप्लाई, 13 जुलाई हैं अंतिम तारीख

RPSC headmaster recruitment 2021 notification issue
सरकारी नौकरी: बनना चाहते हैं हेडमास्टर तो यहां करें अप्लाई, 13 जुलाई हैं अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: बनना चाहते हैं हेडमास्टर तो यहां करें अप्लाई, 13 जुलाई हैं अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना महामारी ने दुनियाभर की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है। तैयारी करने वाले लोगों का मनोबल भी टूट रहा है लेकिन वक्त के साथ-साथ परिस्थितां भी बदलने लगी है। जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटने लगी है। जिसको देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रवेशिका स्कूल में हेड मास्टर्स के पदों पर भर्तियां निकाली है। बता दें इन पदों की कुल संख्या 83 है। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो, 13 जुलाई तक कर सकते हैं क्योंकि आवेदन करने की प्रक्रिया 14 जून से शुरु होकर 13 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी विस्तार से 
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। अब बात करते हैं कि, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए। बता दें कि, कैंडिडेट्स के पास शास्त्री/स्नातक डिग्री (विज्ञान/कला समूह) में द्वितीय श्रेणी वाले उम्मीदवार, जिनके न्यूनतम 48% अंक हों और शिक्षा शास्त्री/  शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना जरुरी है। साथ ही आपके पास किसी भी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी की नॉलिज और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, आपकी परीक्षा ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ आधारित होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है। अगर आप सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग को 350 रुपये देना होगा। वहीं नॉन क्रीमीलेयर कैटेगिरी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 250, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग व जिनकी फैमिली इनकम 2.50 लाख से कम है उन आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 150 रु. देने होंगे। 
 

Created On :   9 Jun 2021 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story