15 अगस्त तक 10वीं-12वीं CBSE बोर्ड के नतीजे होेंगे घोषित, उसके बाद ही स्कूल खोलने पर होगा विचार: मंत्रालय

Results of 10th-12th CBSE board will be declared by August 15 , after that the school will be considered for opening
15 अगस्त तक 10वीं-12वीं CBSE बोर्ड के नतीजे होेंगे घोषित, उसके बाद ही स्कूल खोलने पर होगा विचार: मंत्रालय
15 अगस्त तक 10वीं-12वीं CBSE बोर्ड के नतीजे होेंगे घोषित, उसके बाद ही स्कूल खोलने पर होगा विचार: मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CBSE बोर्ड के नतीजे 15 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा के नतीजे महज कुछ ही दिनों के अंतराल पर घोषित किए जाएंगे। हालांकि स्कूलों को खोलने का फैसला अगस्त के उपरांत ताजा स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा। फिलहाल स्कूल खोलने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोई तिथि निश्चित नहीं की है। 

10वीं-12वीं कक्षा के नतीजे 15 अगस्त तक घोषित होंगे
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक चर्चा के दौरान कहा, हम आशा करते हैं कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा के नतीजे 15 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएंगे। इनमें पूर्व में हुई परीक्षाएं एवं जुलाई में होने वाली परीक्षाओं का परिणाम शामिल है। स्कूलों को फिर से खोले जाने के विषय पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया बनेगी। इस बारे में अंतिम निर्णय मौजूदा हालातों का आकलन करने के उपरांत ही लिया जाएगा। 

अगस्त के बाद ही विश्वविद्यालयों में होगी नए सेशन की शुरुआत
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, अगस्त के उपरांत ही विश्वविद्यालयों में भी नए सेशन की भी शुरूआत हो सकेगी। उधर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी स्कूल खोले जाने के विषय पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्र में कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले कहा था कि हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। ऐसे में स्कूलों को उचित सुरक्षा उपायों के साथ खोलना ही बेहतर कदम होगा।

केवल ऑनलाइन क्लास से शिक्षा आगे नहीं बढ़ सकती
सिसोदिया ने लिखा है कि, सबसे पहले हमें हर बच्चे को भरोसा दिलाना होगा कि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अपने स्कूल के भौतिक और बौद्धिक परिवेश पर सबका समान अधिकार है। केवल ऑनलाइन क्लास से शिक्षा आगे नहीं बढ़ सकती। केवल बड़े बच्चों को स्कूल बुलाना और छोटे बच्चों को अभी घर में ही रखने से भी शिक्षा को आगे बढ़ाना असंभव होगा। कई निजी स्कूलों की ओर से भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय को स्कूल खोलने और इस दौरान स्कूलों में बरती जाने वाली सुरक्षा को लेकर उपाय सुझाए गए हैं।

मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में नहीं
हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में कतई नहीं है। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल 1 से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं करवाने की तैयारी की जा रही है। परीक्षाओं के उपरांत पहली प्राथमिकता 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करना है। इसके बाद ही स्कूल कॉलेजों को खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जा सकेगी।
 

Created On :   8 Jun 2020 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story