पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, पंजाब। पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.pseb.ac.in/ पर जाकर चैक कर सकते हैं। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई थी। इस वर्ष करीब 3.40 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा के एग्जाम दिए थे। इस बार तीन छात्रों ने टॉप किया है। जिसमें लुधियाना के सरवजोत सिंह खालसा, मुक्तसर के अमन और नाकोदार की मुस्कान कौर है। तीनों के 98.89 प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं रिजल्ट 86.41 प्रतिशत रहा।
ऐसे चैक करें रिजल्ट :
- रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.pseb.ac.in/ पर जाए।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
बिना इंटरनेट चैक करें रिजल्ट
जिन छात्रों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वह एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को फोन पर PB12 स्पेस (रोल नंबर) टाइप करके बीएसएनएल (56505), एयरटेल (543212222), आइडिया (55456) और वोडाफोन (56505) पर भेजना होगा।
Created On :   11 May 2019 12:21 PM IST