सरकारी नौकरी: NTPC ने 280 पदों पर निकाली भर्तीयां, 10 जून आवेदन की अंतिम तारीख
By - Bhaskar Hindi |19 May 2021 5:49 AM IST
सरकारी नौकरी: NTPC ने 280 पदों पर निकाली भर्तीयां, 10 जून आवेदन की अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों को काफी असमंजस में डाल दिया हैं कि, न जाने भर्तियां निकलेंगी भी या नहीं। लेकिन सरकारी विभाग लगातार भर्तियां निकाल रहा है। इस दौरान नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानि कि NTPC ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जिनमें पदों की कुल संख्या 280 हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून तक रहेगी। इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स जल्दी करें और ऑनलाइन आवेदन भर दे।
जानकारी विस्तार से
- कोविड से लोगों को बचाने के लिए सरकार लगातार लॉकडाउन लगा रही है।
- इसलिए विद्यार्थियों के पास ये अच्छा मौका हैं कि, वो सरकारी नौकरी के लिए जल्द से जल्द आवेदन दे।
- सभी इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- बता दें कि, सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
- बात अगर योग्यता की करें तो, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए गेट परीक्षा क्वालीफाई कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। और अगर आपकों इन पदों को लेकर ज्यादा जानकारी चाहिए तो, NTPC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
- अब बात आती हैं आयु सीमा की। तो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता का सिलेक्शन प्रोसेस कुछ ऐसा होगा- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को गेट स्कोर 2021 के आधार पर ग्रुप डिस्कन और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इससे आगे की जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तारीख 21 मई से शुरु हो जाएगी और इसकी अंतिम तारीख 10 जून तक रहेगी।
- इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 21 मई से 10 जून तक www.ntpccareer.net पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गेट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- हाल ही में और भी कई सरकारी विभाग में नौकरी की भर्तियां निकली हैं आप चाहे तो हमारे न्यूज वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Created On :   19 May 2021 11:14 AM IST
Next Story