केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी, आईआईटी मद्रास को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान होने का दर्जा

NIRF ranking released by Union Education Minister Dharmendra Pradhan
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी, आईआईटी मद्रास को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान होने का दर्जा
एनआईआरएफ रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी, आईआईटी मद्रास को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान होने का दर्जा
हाईलाइट
  • आईआईटी
  • मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
  • एम्स बेस्ट मेडिकल कॉलेज
  • आईआईएससी
  • बेंगलुरु नंबर वन विश्वविद्यालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला है। दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को मिला है। तीसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे रहा। आईआईटी दिल्ली चौथे स्थान पर रहा है। पांचवा स्थान आईआईटी कानपुर को मिला है। आईआईटी खड़कपुर इस राष्ट्रीय रैंकिंग में छठे स्थान पर रहा है। आईआईटी रुड़की सातवें और आईआईटी गुवाहाटी आठवें नंबर पर रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नौवें स्थान पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर आया है।

गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की। रैंकिंग के मुताबिक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, कोलकाता यूनिवर्सिटी चौथे , अमृत विश्वविद्यापीठ कोयंबटूर पांचवे, जामिया मिलिया इस्लामिया छठे, मनिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, मनिपाल सातवें, जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता आठवें, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद नौवें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दसवें स्थान पर है।

अगर इंजीनियरिंग संस्थानों की बात की जाए तो यहां भी आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर पर, आईआईटी मुंबई तीसरे, आईआईटी कानपुर चौथे, आईआईटी खड़कपुर पांचवे, आईआईटी रुड़की छठे, आईआईटी गुवाहाटी सातवें, आईआईटी हैदराबाद आठवें, एनआईटी तिरुचिरापल्ली नौवें और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक दसवें स्थान पर रहा है। प्रबंधन संस्थानों में प्रथम स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद है। दूसरे नंबर पर आईआईएम बेंगलुरु, तीसरे नंबर पर आईआईएम कोलकाता, चौथे नंबर पर आईआईएम कोझीकोड और पांचवें नंबर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली रहा है।

वहीं अगर कॉलेजों की बात की जाए तो देश भर के सबसे टॉप रैंकिंग कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस प्रथम स्थान पर है। लेडी श्रीराम कॉलेज दूसरे, नंबर पर लोयोला कॉलेज चेन्नई तीसरे, सेंट जेवियर कॉलेज चौथे, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा पांचवे, कोयंबटूर स्टेट पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज फॉर वूमेन छठे, प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई सातवें, दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट स्टीफन कॉलेज आठवें, दिल्ली विश्वविद्यालय के ही हिंदू कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नौवें और दसवें स्थान पर रहें हैं।

फॉर्मेसी के क्षेत्र में जामिया हमदर्द पहले स्थान पर है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी तीसरे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली चौथे, इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई पांचवे स्थान पर रहा है। मेडिकल कॉलेजेस की बात करें तो नई दिल्ली एम्स पहले स्थान पर रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ दूसरे, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर तीसरे, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज चौथे, संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस लखनऊ पांचवे स्थान पर है।

इस वर्ष एक नई कैटेगरी इन रैंकिंग में शामिल की गई है। इस नई श्रेणी के अंतर्गत रिसर्च संस्थानों को शामिल किया गया है। पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है। आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर, आईआईटी बॉम्बे तीसरे, आईआईटी दिल्ली चौथे और आईआईटी खड़कपुर पांचवे नंबर पर है। कानून की पढ़ाई की बात करें तो लॉ कॉलेजेस में नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर, यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद तीसरे, वेस्ट बेंगल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता चौथे स्थान पर है।

(आईएएनएस)

 

Created On :   9 Sept 2021 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story