सरकारी नौकरी: साइंटिस्ट की निकली भर्तियां, 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2021 10:07 AM IST
सरकारी नौकरी: साइंटिस्ट की निकली भर्तियां, 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दर देशभर में धीरे हो गई है। इसलिए सरकारी विभागों में भर्तियां, परीक्षा और तमाम काम-काज होने की प्रक्रिया पटरी पर आ रही है। हाल ही में नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR) ने साइंटिस्ट समेत 85 पदों पर भर्तियां निकली है, जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिय गया है। बता दें कि, आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अप्लाई करें।
जानकारी विस्तार से
- किसने निकाली भर्तियां - नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR)
- कितने पदों पर निकली भर्तियां - 85 पदों पर
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- I - 42
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II - 21
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III - 03
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट - 10
- ऑफिसर - 05
- और भी कई पदों पर भर्तियों की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
योग्यता - आवेदनकर्ता के पास बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
- पद के हिसाब से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देंखे।
- उम्र - वेबसाइट पर देंखे।
- आवेदन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख - 17 जून
- अंतिम तारीख- 15 जुलाई
प्रोसेस
- इंटरव्यू के आधार पर
सैलरी
- 35,400-56,000
15 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट www.ncpor.res.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Created On :   20 Jun 2021 3:34 PM IST
Tags
Next Story