मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से, 16.48 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Matriculation exam from Thursday, 16.48 lakh candidates will appear
मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से, 16.48 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से, 16.48 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी पूरी हो गयी है। परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 17 से 24 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक दिन दोनों पालियों में ली जाएगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी। किशोर ने बताया कि इस साल भी सभी विषयों में विकल्प के प्रश्न भी होंगे। उन्होंने कहा कि जितने प्रश्न होंगे उसका एक और विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में चार - चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केंद्र में जा सकेंगे। केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर लेकर जाने पर प्रतिबंध होगा।

(आईएएनएस)

Created On :   16 Feb 2022 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story