दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, बचे है मात्र 24 घंटे, 2 अगस्त से शुरू हुई थी प्रक्रिया

Last chance for registration in DU, only 24 hours left
दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, बचे है मात्र 24 घंटे, 2 अगस्त से शुरू हुई थी प्रक्रिया
Delhi University दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, बचे है मात्र 24 घंटे, 2 अगस्त से शुरू हुई थी प्रक्रिया
हाईलाइट
  • डीयू में रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
  • बचे हैं केवल 24 घंटे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डीयू में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अगले 24 घंटे में रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। अगले 24 घंटे के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीटों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिले की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी। यह प्रक्रिया मंगलवार 31 अगस्त की शाम 5 बजे तक चलेगी।

इस बार बड़ी संख्या में 12वीं कक्षा के छात्रों ने 95 से अधिक अंक अर्जित किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक ऐसे में कॉलेजों में एडमिशन बढ़ाए जा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की मेरिट लिस्ट भी पहले के मुकाबले और अधिक ऊपर जा सकती है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी दाखिले के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल पीजी कोर्स में प्रत्येक सीट के लिए औसतन 9 छात्रों ने आवेदन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटें हैं, लेकिन इन पाठ्यक्रमों में करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी, एमफिल और पीएचडी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई को शुरू हुआ था। यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट पर पूरी हो गई। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेएनयू में पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय दिया है। हालांकि जेएनयू की प्रवेश परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ली जाएंगी। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए अब 31 अगस्त तक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इससे पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। जेएनयू में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजित करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वरिष्ठ परीक्षा निदेशक डॉ साधना पराशर ने इस विषय में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से डॉ साधना पराशर ने बताया कि जेएनयू में छात्र अब 31 अगस्त की शाम 5 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवा चुके छात्र 31 अगस्त की रात तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   30 Aug 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story