- Home
- /
- राज्य
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- शिमला
- /
- 12वीं पास छात्राओं के लिए कल्पना...
12वीं पास छात्राओं के लिए कल्पना चावला स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
By - Bhaskar Hindi |17 Dec 2019 5:57 AM IST
12वीं पास छात्राओं के लिए कल्पना चावला स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमालच प्रदेश सरकार मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने जा रही है। इस स्कॉलरशिप का नाम "कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना" है। इस छात्रवृत्ति का लाभ 12वीं पास छात्राएं उठा सकती हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार का कल्पना चावला स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोस्ताहित करना है। इस योजना के तहत हर वर्ष दो हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी।
कौन दे रहा स्कॉलरशिप?
- यह स्कॉलरशिप हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है।
कौन कर सकता है आवेदन?
- आवेदक का हिमाचल प्रदेश का होना जरूरी है।
- किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, कॉमर्स) हिमाचल प्रदेश बोर्ड से 12वीं पास हो।
- किसी सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान ने 10+2 पाठ्यक्रम (शैक्षणिक, पेशेवर, तकनीकी) में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लिया हो।
क्या लाभ मिलेगा?
- चयनित छात्रा को हर साल 15000 रुपए दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2019
- डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020
- इंस्टीट्यूट वेरिफिकेशन की आखिरी तिथि: 15 जनवरी 2020
कैसे करें आवेदन:
- सबसे पहले उम्मीदवार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होमपेज पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर और कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद, स्कॉलरशिप कैटेगरी, राज्य, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और बैंक डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
- नंबर वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी मोबाइल पर आएगा।
- ओटीपी डालकर फिर सबमिट करें।
- उम्मीदवार का आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
Created On :   17 Dec 2019 9:49 AM IST
Next Story