Exam Alerts: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Jharkhand Academic Council Releases Admit Cards For 12th Class
Exam Alerts: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड
Exam Alerts: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड बोर्ड / झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड्स छात्रों द्वारा डाउनलोड नहीं किए जा सकते, बल्कि झारखंड के स्कूल और जूनियर कॉलेज, एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर के छात्रों को प्रोवाइड करेंगे। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी हैं, जिसका आयोजन 11 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम सवा 5 बजे तक रखा है।

15 मिनट का ज्यादा समय क्यों
अमूमन बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी सब्जेक्ट के पेपर के लिए सिर्फ 3 घंटों का ही समय दिया जाता है, लेकिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त होने और प्रश्न पत्र का सही अवलोकन करने के लिए दिया है। हालांकि उत्तर लिखने के लिए सवा 2 बजे का ही समय निर्धारित है, लेकिन 2 बजे तक एक्जाम रुम में छात्रों का पहुंचना अनिवार्य है। इसके अलावा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय की प्रायोगिक परीक्षाएं 27 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित आवश्यक सामग्रियां 24 और 25 जनवरी को उपलब्ध करा दी जाएंगीं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई झारखंड बोर्ड की निर्देश लिंक पर क्लिक करें

 निर्देश पढ़ने के लिए  यहां क्लिक करें

Created On :   20 Jan 2020 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story