जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने बनाया कोविड केयर सेंटर, 50 बेड के साथ 24 घंटे होगा मरीजों का इलाज
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया। कई लोग अपने परिजनों के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए दर-दर भटक रहे है। लेकिन बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के आगे कोई कुछ नहीं कर पा रहा है। इस भयंकर तबाही को देखते हुए बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है। इस दौरान जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने अपने कर्मचारियों, पुलिस कर्मी और आमजनता के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया है। इस कोविड केयर सेंटर में 50 बेड होंगे, जिनमें पांच आयुष डॉक्टर, तीन एमबीबीएस और दस नर्स मौजूद रहेंगे। यह सभी लोग 24 घंटे सेंटर में मौजूद रहेंगे और सभी मरीजों का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी इनकी होगी।
विश्वविद्यालय के अनुसार, ये कोविड सेंटर जामिया के कर्मचारियों,दिल्ली पुलिस,मजीदिया अस्पताल और यूनानी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान स्कूल में उनके आश्रित लोगों के लिए बनाई गई है। इस सेंटर में हल्के से लेकर मध्यम रुप के रोगियों की देखभाल की जाएगी ।जब तक उन्हें कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिल जाता। विश्व विधालय के अनुसार इस सेंटर में पांच आयुष डॉक्टर, तीन एमबीबीएस और दस नर्स मौजूद रहेंगे। वहीं इस कोविड सेंटर का जायजा खुद साउथ ईस्ट दिल्ली कमिश्वर एसएन श्रीवास्तव DCP अतुल कुमार ठाकुर और SP आरपी मीणा ने चांसलर हामिद अहमद की मौजूदगी में लिया।
चांसलर हामिद अहमद ने मीडिया को बताया कि इस सेंटर में हल्के से मध्यम कोविड मामलें निपटाने के लिए सक्षम है। इस सेंटर में वह सभी उपकरण मौजूद हैं जिनकी जरुरत कोविड सेंटर में होनी चाहिए कार्डिएक मॉनिटर, ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, कोविड किट, आवश्यक दवाएं, प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए दवाएं, ट्रेंड मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी उपकरणों से लैस है। जामिया के अलावा भी कई कॉलेज ने कोविड सेंटर की स्थापना की है। 14 मई को रायपुर किक्रेट स्टेडियम में बनाए गए कोविड सेंटर का संचालन दून मेडिकल कॉलेज करेगा। व्यवस्थाओं के अलावा सभी तरह के फैसले कॉलेज ले रहा है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है और ये सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी। इस वजह से दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले कम हो गये हों, लेकिन सरकार और नगर निगम ने तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। दिल्ली सरकार अस्पतालों में बच्चों के लिये ख़ास वार्ड तैयार कर रही है तो वहीं नगर निगम ने ऐसे कोविड केयर सेंटर तैयार करने शुरू कर दिये हैं ताकि बच्चों की कोविड के दौरान बेहतर देखभाल की जा सके। ऐसा ही एक सेंटर दिल्ली दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मालवीय नगर के एक प्राइमरी स्कूल में तैयार कर लिया है।
बता दें कि, इस स्कूल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में क़रीबन 50 बेड हैं। बेड के साथ मरीज़ों को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा सके इसके लिये ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ-साथ ऑक्सीजन कसंट्रेटर भी रखे गये हैं। क्योंकि देखा गया हैं कि, दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की काफी ज्यादा किल्लत हो गई थी। दवाइयों का भी पूरा इंतज़ाम किया गया है। मरीज़ की हालात बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले ज़ाया जा सके, इसके लिये एक एंबुलेंस भी 24 घंटे यहां मौजूद रहती है। निजी अस्पताल को भी इस कोविड केयर सेंटर से जोड़ा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीज़ को अस्पताल में भर्ती किया जा सके।
Created On :   25 May 2021 4:13 PM IST