सरकारी नौकरी: इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, 5 मई हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख
By - Bhaskar Hindi |23 April 2021 12:02 PM IST
सरकारी नौकरी: इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, 5 मई हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। लॉकडाउन के बीच रेलवे के बाद अब इंडियन नेवी ने भी बंपर भर्ती निकाली है। इंडियन नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट यानि कि SSR के 2000 और आर्टिफीसर अप्रेंटिस (AA) के 500 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। कुल 2500 पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स 5 मई तक इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट में अपना आवेदन दे सकते है।
जानकारी विस्तार से
- नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आप 26 अप्रैल से आवेदन देना शुरु कर सकते है।
- आवेदन देने की अंतिम तारीख 5 मई है।
- आवेदन देने वाले सभी कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
- कैंडिडेट्स की योग्यता की बात की जाएं तो, फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के साथ इंटरमीडिएट पास होने जरुरी है।
- वहीं, आर्टिफीसर अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 60% अंक के साथ इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र की बात की जाए तो, कैंडिडेट्स की आयु 17 से 20 साल होनी चाहिए।
- जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 205 रुपए तो वहीं एससी और एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Created On :   23 April 2021 5:26 PM IST
Next Story