कट ऑफ बंद ! किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए देना होगा एक टेस्ट
- 12 वीं पास करने के बाद कट ऑफ के आधार पर नहीं मिलेगा एडमिशन
- एडमिशन के लिए कॉमन टेस्ट सिस्टम लागू करेगी सरकार
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अब बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले (Admission) के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। देश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में दाखिले के लिए एक कॉमन टेस्ट देना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा। इसे अंतिम रूप देने के लिए एक हाई लेवल कमिटी गठित होगी। सूत्रों के अनुसार कॉमन टेस्ट के स्वरूप को मंजूरी मिल चुकी है। अब कट ऑफ का पुराना सिस्टम बंद होगा। बता दें कि नई एजुकेशन पॉलिसी के ड्राफ्ट में भी इस बात का जिक्र था।
जानें कैसे मिलेगी एडमिशन
- यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में एडमिशन के लिए देशभर में एक टेस्ट होगा
- टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज प्रिफरेंस भरेंगे
- काउंसिलिंग के आधार पर कॉलेज अलॉट होंगे, फिर एडमिशन मिलेगा
बता दें कि नए प्रस्ताव के अमल में आने के बाद कॉमन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों की सूची जारी होगी। इसी के आधार पर कॉलेज अपनी जरूरत (सीटों) के हिसाब से छात्रों को दाखिला दे सकेंगे। गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन तमाम तरह की प्रवेश परीक्षा का सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के लिए किया गया है। इसके पूरी तरह प्रभावी होने के बाद सीबीएसई और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) टेस्ट कराने की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।
Created On :   18 Sept 2019 3:07 AM GMT