CBSE Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

CBSE Results: 12th results declared, see results here
CBSE Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम
CBSE Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम
हाईलाइट
  • 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की
  • त्रिवेंद्रम बोर्ड का रिजल्ट 97.67% के साथ पहले नंबर पर
  • पटना बोर्ड 74.57% के साथ आखिरी स्थान पर रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार था। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही बता दिया था कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा और आज यह इंतजार खत्म हुआ।  

बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट ccbseresults.nic.in पर परिणाम जारी किए हैं। इसके अलावा आप इस रिजल्ट को सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी देख सकते हैं।

प्रवासी मजदूरों के 694 बच्चों को स्कूलों से जोड़ेगा शिक्षा विभाग

रिजल्ट की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आप इसे http://ccbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है।

छात्राओं ने बाजी मारी
इस वर्ष 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है, देखा जाए तो इस साल का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे। वहीं, एक बार फिर से छात्रों की तुलना में 5.96 फीसदी ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है।

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या

12,03,595

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या  

11,92,961

परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या  

10,59,080

कुल पास प्रतिशत                

88.78%

सफल छात्र

86.19%

सफल छात्राएं  

92.15%

राज्यों का कुल प्रतिशत
CBSE बोर्ड 12वीं में इस बार त्रिवेंद्रम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है, जो (त्रिवेंद्रम) 97.67% के साथ पहले नंबर पर रहा। वहीं पटना बोर्ड 74.57% के साथ आखिरी स्थान पर रहा है। इसके अलावा बेंगलुरू बोर्ड 97.05%, चेन्नई बोर्ड 96.17%, दिल्ली पश्चिम बोर्ड 94.61%, दिल्ली पूर्व बोर्ड 94.24%, पंचकूला बोर्ड 92.52%, चंडीगढ़ बोर्ड 92.04%, भुवनेश्वर बोर्ड 91.46%, भोपाल बोर्ड 90.95% , पुणे बोर्ड 90.24%, अजमेर बोर्ड 87.60%, नोएडा बोर्ड 84.87%, गुवाहाटी बोर्ड 83.37%, देहरादून बोर्ड 83.22% और प्रयागराज बोर्ड का जिल्ट 82.49% पर रहा।

Created On :   13 July 2020 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story