मंगलवार से देशभर में शुरू हो रही हैं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE board exams are starting across the country from Tuesday
मंगलवार से देशभर में शुरू हो रही हैं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं
नई दिल्ली मंगलवार से देशभर में शुरू हो रही हैं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार से देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। 26 अप्रैल को सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कर रहा है। बारहवीं कक्षा के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप, ब्यूटी एंड वेलनेस की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10 के लिए पेंटिंग और कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई व विभिन्न राज्य सरकारों ने इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। इसमें बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रमुख है।

गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली जा रही हैं। यह परीक्षा का दूसरा चरण है, पहला चरण पिछले वर्ष नवंबर -दिसंबर माह के दौरान आयोजित किया गया था। यह बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक दूसरे चरण में इसबार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। सीबीएसई 50 फीसदी सिलेबस के लिए यह परीक्षाएं आयोजित कर रही है। शेष 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए परीक्षाएं पिछले वर्ष पहले चरण में आयोजित की जा चुकी हैं।

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक जारी रहेंगी। देश भर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखना होगा।

सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी ने सोमवार को लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम गाइडलाइंस की जानकारी दी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेंटर पर हर किसी को इन नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र में कोरोना नियमों का पालन न करने वालों पर एक्शन लिया जा सकता है। छात्रों एवं स्टाफ के लिए जारी की गई यह गाइडलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भी बीते दिनों ही नियमित कक्षाएं शुरू की गई हैं। ऐसे में छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए स्कूल भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की हैं। इस बाबत शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कक्षाओं के बेहतर संचालन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर सभी स्कूल प्रमुखों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया था।

(आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story