CBSE 12th Result: 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.37% विद्यार्थी पास, ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) शुक्रवार यानी कि आज दोपहर 2 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने दिया है। इस साल 12वीं में 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, इनमें छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राओं का रिजल्ट 99.67% रहा। जबकि छात्रों का रिजल्ट 99.13 प्रतिशत रहा है। हालांकि बीते साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।
CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र उमंग ऐप (UMANG App), डिजीलॉकर (DigiLocker), एसएमएस (SMS) और आईवीआर (IVR) जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया है। जिसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि, सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 14.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class 12 results pic.twitter.com/GfeuMxkwj4
— ANI (@ANI) July 30, 2021
आपको बता दें कि, इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए 14.5 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने छात्रों का उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने का निर्णय लिया। जिसके तहत कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं।
CBSE 12th Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट
- CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं
- CBSE कक्षा 12वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें
- अपने रोल नंबर एवं मांगे गए क्रेडेंशियल्स से लॉग-इन करें
- लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं
स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के माध्यम से सीबीएसई 12वीं की मार्कशीट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं या स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर एप डाउनलोड करें।
Students, keep your Roll Number handy for quick reference.
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 30, 2021
Use the Roll Number Finder facility onhttps://t.co/PFYbc0MEiK
Results can also be downloaded from DigiLocker#ExcitementLevel #CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/soXay0aijK
डिजिलॉकर से मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड
- वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप ओपन करें।
- इसके बाद एजुकेशन सेक्शन में जाएं।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पर क्लिक करें
- नए पेज पर 12वीं मार्कशीट/ सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
- सीबीएसई से रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर भरें।
- मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी।
Created On :   30 July 2021 12:44 PM IST