एमसीयू में कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया: हम कला के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

हम कला के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध : कुलपति प्रो. केजी सुरेश
  • कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया 2023 सम्पन्न
  • रुबन सहाय रहे विजेता, पनामा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
  • प्रतियोगिता का प्रसारण फिनलैंड से भी किया गया

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं मास्टर ऑफ साउंड के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया 2023 का आयोजन माखनपुरम में किया गया । गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के रुबन सहाय विजेता बने। सहाय भारत की ओर से पनामा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) केजी सुरेश ने कहा कि हम कला के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं । इसीलिए हर साल 'प्रतिभा' का आयोजन विश्वविद्यालय में किया जाता है । इसके अलावा भी समय-समय पर कई कार्यक्रम भी कराए जाते हैं । प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मंच हमेशा आपके कुदरती तत्व को उभारता है । प्रतियोगिता का प्रसारण फिनलैंड से भी किया गया था ।

सर्वोच्च अंकों के साथ रुबन सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुस्कान मिश्रा ने द्वितीय एवं कुलदीप गोलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मास्टर ऑफ साउंड्स के निदेशक सुदीप चटर्जी, राजकमल चतुर्वेदी, सुश्री दीप्ति भट्टाचार्य, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अन्य शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया । सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Created On :   6 Oct 2023 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story