SSC CGL EXAM 2024: एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान, वरना नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें ये गाइडलाइन्स
- 9 सितंबर से शुरू SSC CGL की परीक्षा
- परीक्षा से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
- जानें परीक्षा से जुड़ी पूरी गाइडलाइन्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-1 परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 9 सिंतबर से 26 सितंबर 2024 तक चलेगी। एसएससी के मुताबिक, हर चार दिन में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रिजनल एससीसी की वेबसाइट से एडिमट कार्ड डाउनलोड अनिवार्य है। एग्जाम सेंटर में बिना एडमिट कार्ड के आने वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि आप भी यह परिक्षा देने जा रहे हैं तो एसएससी की ओर से जारी इन गाइडलाइन्स को अवश्य जान लें
1. एसएससी सीजएल की परी क्षा देने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा के अंतिम समय में होने वाली देरी से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर 60 मिनट पहले पहुंचे। एग्जाम सेंटर पर सभी कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल एडिमट कार्ड की फिजिकल कॉपी अपने साथ लेकर आएं। इसके बिना एगाजम देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे। इसके अलावा एक ऑरिजनल, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट और वैलिड आईडी प्रूफ अपने साथ कैरी करें।
3. एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य है। यदि फोटो आईडी में कैंडिडेट्स की जन्मतिथि सही तौर पर दिखाई नहीं दे रही है। तो कैंडिडेट कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट जैसे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर आ सकते हैं।
4. कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में स्मार्टफोन, पेजर, स्मार्टवॉच या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक गैजेट लेकर प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। एग्जाम हॉल में कैंडिडेट्स के पास इन चीजों के होने पर उन्हे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
5. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में चार सेक्शन है। इनमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल हैं।
6. परीक्षा के हर एक सेक्शन में 25 सवाल हैं। इनमें से हर एक सवाल दो नंबर का है। इन सवालों से कुल 100 सवाल के 200 नंबर बनते हैं। परीक्षा पूरी करने के लिए प्रत्याशियों को एक घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा में प्रवेश करते हैं।
Created On :   9 Sept 2024 8:31 PM IST