एमसीयू स्थापना दिवस: पत्रकारिता विवि. पहली बार मनाएगा अपना स्थापना दिवस, सच्चिदानंद जोशी होंगे मुख्य वक्ता

पत्रकारिता विवि. पहली बार मनाएगा अपना स्थापना दिवस, सच्चिदानंद जोशी होंगे मुख्य वक्ता
  • एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय
  • 16 अगस्त 1990 को हुई थी विश्वविद्यालय की स्थापना
  • एमसीयू का गौरवशाली इतिहास

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने इतिहास में पहली बार 16 अगस्त को भव्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा। एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना 16 अगस्त 1990 में हुई थी।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.)के. जी. सुरेश ने कहा कि नए भव्य परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी में हस्तांतरित होने के पश्चात विश्वविद्यालय नित नवाचार करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समय पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों,अधिकरियों एवं कर्मचारियों को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना आवश्यक है। प्रो.सुरेश ने बताया कि पहला स्थापना दिवस व्याख्यान विख्यात संस्कृतिकर्मी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सदस्य सचिव तथा विश्वविद्यालय के पहले कुलसचिव प्रो.(डॉ.) सच्चिदानंद जोशी द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. जोशी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति भी रहे हैं।

एमसीयू के भव्य गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में "विकसित भारत 2047 और पत्रकारिता की भूमिका" विषय पर वे अपना व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने बताया कि इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर पर कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के सभागार को विख्यात गणितज्ञ "श्रीनिवास रामानुजन" के नाम पर किया जाएगा। गौरतलब है कि पहली बार इस अकादमी सत्र के शैक्षणिक कैलेंडर में स्थापना दिवस को भी शामिल किया गया है।

Created On :   5 Aug 2024 12:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story