डीम्ड यूनिवर्सिटी: आईआईएमसी में सरकारी नौकरी का मौका, इन 7 पदों के लिए निकली भर्ती

आईआईएमसी में सरकारी नौकरी का मौका, इन 7 पदों के लिए निकली भर्ती
  • देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान आईआईएमसी
  • आईआईएमसी ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों के लिये भर्ती
  • आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2024

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) आपको यह मौका दे रहा है। आईआईएमसी ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 7 पदों के लिये भर्ती निकाली है। ये 7 पद हैं: सहायक संपादक, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, पुस्तकालय और सूचना सहायक, तकनीकी सहायक (ऑडियो/विजुअल) और पुस्तकालय क्लर्क।

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर ‘वैकेंसी’ सेक्शन को देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून, 2024 से उपलब्ध हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2024 है। इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 12 अगस्त, 2024 को शाम 6:00 बजे से पहले संस्थान में जमा करानी होगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक https://iimcnt.samarth.edu.in पर भी उपलब्ध है। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप https://www.iimc.gov.in/vacancy पर लॉग इन कर सकते हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा वर्ष 1965 में स्थापित, आईआईएमसी जनसंचार शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख संस्थान है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द्वारा किये गये सर्वे में आईआईएमसी को पिछले कई वर्षों से जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त है। आईआईएमसी को जनवरी, 2024 में डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान पहली बार दो मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है।

Created On :   25 Jun 2024 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story