शैक्षणिक संस्थाओं को थिंक टैंक होना चाहिए : कुलपति प्रो केजी सुरेश
- आईकेन 6 इंटरनेशनल कांफ्रेंस की प्री कांफ्रेंस का हुआ आयोजन।
- प्री कांफ्रेंस का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ उर्वशी परमार ने किया ।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश ने आईकेन 6 इंटरनेशनल कांफ्रेंस की प्री कांफ्रेंस में कहा कि संस्थाओं को थिंक टैंक होना चाहिए। प्रीकांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने शोध क्यों और कितना महत्वपूर्ण होता है, इस बारे में बताया।
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्री _कांफ्रेंस को मियामी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ज्योतिका रामप्रसाद ने संबोधित किया। फाउंडेशन ऑफ क्वांटेटिव रिसर्च एवं फार्मेटिव रिसर्च एंड कम्युनिकेशन स्ट्रेजी फॉर कॉस्टल रीसाइलेंस विषय पर प्रो ज्योतिका रामप्रसाद ने विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने शोध के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें सभी विद्यार्थी, शोधार्थियों को प्रदान की। उन्होंने विभिन्न स्थानों, देशों में अपने अनुभवों को भी साझा किया। प्री कांफ्रेंस का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ उर्वशी परमार ने किया ।
Created On :   21 July 2023 11:24 PM IST