पन्ना: छत्रसाल महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन सम्पन्न

छत्रसाल महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन सम्पन्न
  • छत्रसाल महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट
  • प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना द्वारा प्राचार्य डाँ. एस.पी.एस. परमार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के अंतर्गत एसबीआई लाइफ द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया। इस प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देना व प्लेसमेंट करना है। इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एस.पी.एस. परमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने और अपनी योग्यता का विस्तार करें और इस तरह का आयोजन समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित होता रहेगा साथ ही प्राचार्य श्री सिंह ने महाविद्यालय के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस होने पर बधाई देने के साथ साथ महाविद्यालय में शुरू होने वाले नये कोर्स और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय में संचालित होने वाले नए कोर्स में एडमिशन लेंऔर अपने स्किल को डेवलप करें जिससे की आसानी से प्लेसमेंट हो सके।

यह भी पढ़े -डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसबीआई लाइफ के सीनियर ब्रांच मैनेजर ने छात्र-छात्राओं को कैरियर से जोडऩे हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में स्थित नवीन पद ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को इस पद पर तो नियुक्ति दी ही जाएगी साथ ही अन्य योग्य छात्रों को पार्ट टाइम जॉब भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक व स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार से संबंधित गतिविधियों का संचालन कराते रहेंगे एवं शीघ्र ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के जिला संयोजक सिद्धू सिंह ने छात्रों को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में आयोजित रोजगार से संबंधित सभी गतिविधियों के लिए पारदर्शिता रखी जाएगी और अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार योजना से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सिद्धू सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के सह संयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. सचिन गोयल, धर्मेन्द्र यादव, एसबीआई लाइफ पन्ना ब्रांच से ब्रांच सेल्स मैनेजर प्रफुल्ल शांत एवं सीनियर एसोसिएट मुनेंद्र कुमार पाठक उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़े -सरसों खरीदी में हुई धांधली, किसानों की ५६० क्विंटल सरसों पोर्टल पर स्वीकृत लेकिन नहीं मिला पैसा

Created On :   27 Jun 2024 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story