Board Exams: बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे हैं सख्त नियम लागू, अजीवन कारावास के साथ इतने रुपए का देना होगा जुर्माना

- यूपी बोर्ड की परीक्षा होने वाली है शुरू
- बोर्ड परीक्षा में चीटिंग को लेकर प्रशासन हुई सख्त
- पेपर लीक करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी में नकल करने या कराने वालों को अब बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश में जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा होने वाली है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से कड़े नियमों को लागू किया गया है। अगर इस बोर्ड परीक्षा में कोई भी नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसको अगले साल की परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा। साथ ही नकल करवाने वालों को एक करोड़ रुपए के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास दिया जाएगा।
क्यों उठाए गए हैं ये कदम?
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिससे इस बार अगर कोई छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसको अगले साल की परीक्षा में भी बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा नकल माफियाओं और पेपर लीक के मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
क्या है कड़ी सजा का प्रावधान?
परीक्षा से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी में शामिल होने वाले व्यक्तियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। अगर कोई भी पकड़ा जाता है तो उसको आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर पेपर लीक और नकल के मामलों में परीक्षा संस्थान या परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी की भूमिका सामने आती है, तो उस संस्थान से परीक्षा का पूरा खर्च वसूला जाएगा और उसकी संपत्तियों को शामिल किया जा सकता है।
Created On :   19 Feb 2025 6:03 PM IST