शिक्षा: परीक्षा में बैल्ट, घड़ी पर रहेगा प्रतिबंध, नौ केंद्रों में होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा में बैल्ट, घड़ी पर रहेगा प्रतिबंध, नौ केंद्रों में होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
  • एमपीपीएससी परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए कुल 9 केंद्र
  • परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रात: 9.30 से प्रवेश की अनुमति होगी
  • जूते-मोजों पर रहेगा प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, सिवनी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिले में कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रात: 9.30 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात प्रात: 9.45 बजे से 10 तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टि के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा का समय 10 से 12 तक का रहेगा।

द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.45 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात दोपहर दो से 2.15 तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 2.15 से 4.15 तक रहेगा। परीक्षार्थियों को जारी प्रवेश पत्र व परीक्षार्थी का मूल फ ोटो परिचय पत्र आयोग द्वारा मान्य सूची अनुसार आवश्यक रूप साथ लाना होगा।

जूते मोजों पर प्रतिबंध

आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल, सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल रबर, इरेजऱ, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स वालेट, टोपी, ताबीज वर्जित है।

Created On :   24 Jun 2024 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story