'एनिमल' पर ईडी का शिकंजा: एक्टर रणबीर कपूर को ऑनलाइन गेमिंग केस में ईडी का समन, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता रणबीर कपूर को महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी का समन मिला है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर के अलावा इस मामले में 15 से 20 बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स के नाम भी शामिल हैं।
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने 6 अक्टूबर को तलब किया है।(फाइल फोटो) pic.twitter.com/yoYwKGFkIO— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
कहा जा रहा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में रणबीर के अलावा टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहुत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से ईडी पूछताछ कर सकती है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर सहित अन्य एक्टर्स और सिंगर्स महादेव ऑनलाइन ऐप केस के मुख्य आरोपियों में शामिल सौरभ चंद्राकर की शादी में सम्मिलित हुए थे। बता दें कि सौरभ पर हवाला के माध्यम से कलाकारों को पैसे देने का आरोप है। ईडी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के विज्ञापन के माध्यम से भी फंडिंग की जांच करेगी।
अब देखने वाली बात होगी कि रणबीर खुद इस केस को लेकर ईडी के सामने पेश होंगे या फिर अपने वकील के माध्यम से जवाब देंगे।
दुबई में हुई थी सौरभ की शादी, खर्च हुए थे 200 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन एक्टर्स और सिंगर्स के नाम इस मामले में सामने आए हैं, उन्होंने इस साल के फरवरी में महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन्स अटैंड किए थे। बता दें कि यह शादी दुबई में हुई जिसमें सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इन सभी सेलेब्स ने शादी के सभी फंक्शनों में परफॉरमेंस भी दी थी।
एनिमल मूवी में आएंगे नजर रणबीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्टर बॉबी देओल और अनिल कपूर भी दमदार भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी साल 1 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Created On :   4 Oct 2023 3:46 PM IST