Shattila Ekadashi Upay: षटतिला एकादशी पर करें ये 5 उपाय, श्री हरि की कृपा से जीवन में आएगी खुशहाली

षटतिला एकादशी पर करें ये 5 उपाय, श्री हरि की कृपा से जीवन में आएगी खुशहाली
  • विधि विधान से श्री हरि पूजा की जाती है
  • इस एकादशी में तिल का महत्व होता है
  • उपायों से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) के नाम से जाना जाता है और यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही पूरे विधि विधान से श्री हरि पूजा की जाती है। इस एकादशी में तिल का बहुत अधिक महत्व होता है। आप नहाने, उबटन लगाने, आहुति देने, तर्पण करने, दान करने और खाने में तिल का उपयोग कर सकते हैं, जो शुभ माना गया है। इसके अलावा इस ​खास दिन के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

रिश्ते में मजबूती लाने उपाय

- यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ मजबूत रिश्ता चाहते हैं तो आपको इस दिन भगवान श्री विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के साथ ही श्री विष्णु गायत्री मंत्र 'ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात् का' 11 बार जप करना चाहिए।

इच्छा पूर्ति के लिए उपाय

- यदि आपकी कोई खास इच्छा है और आप उसे जल्दी पूरा करना चाहते हैं, इस एकादशी पर आप एक नए पीले रंग के कपड़े के चारों ओर किनारे पर एक चमकीले रंग का गोटा लगाकर भगवान विष्णु के मंदिर में भेंट करें।

स्थिति मजबूत करने उपाय

- यदि आप अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो षटतिला एकादशी के दिन आप तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करें। इसके साथ ही आप दोनों हाथों से तुलसी की जड़ को छूकर आशीर्वाद लें।

अच्छे करियर के लिए उपाय

- यदि आप अपने करियर में एक ऊंचा मुकाम पाना चाहते हैं तो इस एकादशी पर भगवान विष्णु को माखन, मिश्री का भोग लगाएं। इसके साथ ही विष्णुजी की मूर्ति या तस्वीर के आगे बैठकर ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

जीवन में खुशहाली के लिए उपाय

- हर कोई अपने परिवार में खुशहाली की प्रार्थन करता है। लेकिन, आप इस एकादशी पर अपने पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाने के लिये ताजा पीले फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु के मन्दिर में चढ़ाएं। इसके साथ ही भगवान को चन्दन का तिलक लगाएं।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 Jan 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story