संत रविदास यात्रा: मप्र में इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा, 25 जुलाई से होगी आरंभ

संत रविदास यात्रा: मप्र में इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा, 25 जुलाई से होगी आरंभ
यह यात्रा 50 जिलों से होकर गुजरेगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें आमजनों से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा। इस यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर भी #santravidasyatra हैशटैग के नाम से ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें कि, संत रविदास भव्य का निर्माण सागर में होगा, जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपए होगी। यह मंदिर संत रविदास के प्रेरक विचारों और उनकी शिक्षाओं का समाज में विस्तार करेगा। बात करें मप्र में होने वाली इस यात्रा की तो, यह प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी और इसे पांच स्थानों से निकाला जाएगा।

इन स्थानों से होकर निकलेगी यात्रा

यात्रा नीमच, मांडव, सिंगरौली, बालाघाट और श्योपुर से निकलेगी। पांचों स्थानों से होते हुए यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुेंचगी। यात्रा में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा।

Created On :   22 July 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story