मंगलवार को करें काली मां की पूजा, मिलेगी रोगों से मुक्ति

Worship of Kali Maa on Tuesday, freedom from diseases will get
मंगलवार को करें काली मां की पूजा, मिलेगी रोगों से मुक्ति
मंगलवार को करें काली मां की पूजा, मिलेगी रोगों से मुक्ति

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। हर दिन के हिसाब से देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। इसी प्रकार माना जाता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। यदि आप रोगों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मंगलवार के दिन मां काली की पूजा करें, निश्चित रूप से आपको लाभ मिलेगा और रोगों से मुक्ति भी मिलेगी।

अगर आप रोगों से मुक्त होना चाहते हैं तो मां काली की पूजा मंगलवार के दिन करें। इस दिन की गई पूजा का अत्यंत महत्व होता है। साथ ही मां की पूजा करना अत्यंत सरल है। आप घर में ही मां काली की पूजा कर सकते हैं। जिससे मां प्रसन्न होंगी। इसके साथ ही मंगलवार को रोग की शांति के लिए काली मां की पूजा कर उड़द, मूंग और अरहर की दाल से युक्त भोजन ब्राह्मण को कराने से भी लाभ की प्रप्ति होती है।

 


इस सरल विधि से करें मां काली की पूजा

  • घर के मंदिर में मां काली की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। 
  • तस्वीर पर तिलक लगाएं और पुष्प आदि अर्पित करें।
  • मां काली की पूजा में पुष्प लाल रंग के और कपड़े काले रंग के होने चाहिए।
  • आसन पर बैठकर मां काली के किसी भी मंत्र का 108 बार जप करें।
  • काली गायत्री मंत्र या मां के बीज मंत्रों का जप करना बेहद फलदायी माना जाता है।
  • जप के बाद प्रसाद के रूप में मां काली को भोग अवश्य अर्पण करें।
  • यदि आप विशेष उपासना करना चाहते हैं तो सवा लाख, ढाई लाख या पांच लाख मंत्र का जप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। 


मंत्रों के उच्चारण से होंगी मां काली प्रसन्न

मां को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह मंत्र शस्त्रों में वर्णित हैं और इन्हें काफी असरदार माना जाता है। परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और कुछ मंत्रों को विशेष संख्या में ही जपना चाहिए।

 

“क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा”

“ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:’ 

 

इन मंत्रों का 108 बार जप करने से सभी दुखों का निवारण होता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है। इसके जप से पारिवारिक शांति भी बनी रहती है।

Created On :   9 April 2018 12:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story