वैशाख माह का प्रदोष व्रत कब है ? जानें पूजा मुहूर्त और महत्व

When is the Pradosh fast of Vaishakh month? Know Puja Muhurta and Significance
वैशाख माह का प्रदोष व्रत कब है ? जानें पूजा मुहूर्त और महत्व
धर्म वैशाख माह का प्रदोष व्रत कब है ? जानें पूजा मुहूर्त और महत्व

डिजिटल डेस्क, भोपाल।   प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रदोष व्रत करने से सभी संकटों का नाश होता है। घर में समृद्धि आती है। कहते हैं प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस बार वैशाख माह का प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को है। पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि 28 अप्रैल को है। इस दिन गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह व्रत करने से भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ सफलता, धन, धान्य, आरोग्य आदि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं गुरु प्रदोष व्रत का महत्व ।

गुरु प्रदोष व्रत का  मुहूर्त
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 अप्रैल को 12:23 AM पर  शुरु हो रही है। जो 29 अप्रैल को 12:26 AM तक रहेगी। 28 अप्रैल को शाम 06:54 PM से रात 09:04 PM तक  पूजा का शुभ मुहूर्त है। और इस दिन भगवान शिव के रुप आशुतोष की पूजा की जाएगी। 

पूजा कि विधी
गुरु प्रदोष व्रत करने से आप के दुश्मन परास्त होते हैं।  इस दिन गुरु प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें। भगवान को बेलपत्र, धतूरा, गाय का दूध, भांग, गंगाजल, सफेद चंदन आदि अर्पित करना चाहिए। प्रदोष व्रत के फल से व्यक्ति को सुख, संतान, समृद्धि, यश आदि की प्राप्ति होती है।

Created On :   19 April 2022 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story