परम पूज्य राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष

Special on the death anniversary of  Tukdoji Maharaj
परम पूज्य राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष
परम पूज्य राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तुकडोजी महाराज की 11 अक्टूबर को 50वीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज जी का जन्म 30 अप्रैल 1909 को महाराष्ट्र के अमरावती जनपद के यावली नामक एक दूरदराज के गाँव के एक गरीब परिवार में हुआ था। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा यावली और वरखेड में पूरी की। अपने प्रारंभिक जीवन में ही उनका संपर्क बहुत सारे महान संतों के साथ हो गया था। समर्थ आड़कोजी महाराज ने उनके ऊपर अपने स्नेह की वर्षा की और उन्हें योग शक्तियों से विभूषित किया। 

Created On :   9 Oct 2018 11:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story