ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
सावन विनायक चतुर्थी: ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है, जो कि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। सावन माह की चतुर्थी 12 अगस्त, गुरुवार को है। मान्यता है कि चतुर्थी व्रत को करने से जीवन में सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप किसी संकट या परेशानी से लंबे समय से जूझ रहे हैं तो चतुर्थी व्रत करने से भगवान विघन्हर्ता आपकी सभी परेशानियों को दूर करते हैं। 

सावन माह में इस चतुर्थी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस माह की चतुर्थी पूजा करने से भक्त को गणेश जी के साथ-साथ भगवान शिव जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन विनायक चतुर्थी को भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है। ऐसे में भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और विघ्नहर्ता से प्रार्थना करते हैं। आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि​ के बारे में...

भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य वो बातें

शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 11 अगस्त, बुधवार शाम 04:53 बजे से
चतुर्थी तिथि समापन: 12 अगस्त, गुरुवार दोपहर 03 बजकर 24 मिनट तक

पूजन विधि
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर पूजा घर को गंगाजल से पवित्र करें। 
- इसके बाद लकड़ी के पाटे पर लाल या पीला कपड़ा बिछा लें फिर उस पर गणपति जी की मूर्ती की स्थापना करें।
- सबसे पहले भगवान को शुद्ध जल से स्नान करवा कर भगवान को वस्त्र अर्पण करें।
- अब भगवान को हल्दी, कुमकुम, रोली से तिलक लगाएं । 

मासिक शिवरात्रि: शिव लिंग पर पुष्प चढ़ाने से मिलेगा ये लाभ, जानें पूजा की विधि

- भगवान पर पुष्प अर्पित कर गणपति जी को उनके 12 नामों के साथ दूब भी चढ़ाएं। 
- अब भगवान की धूप, दीप से आरती कर लें तथा भगवान को उनका प्रिय मोदक और लड्डू का भोग लगाएं। 
- प्रसाद के बाद दोनों हाथ में फूल और दूब लेकर भगवान के स्त्रोत का पाठ करें।
- इसके बाद विनायक चतुर्थी की कथा पढ़ें या सुनें। 
- कथा के बाद भगवान से क्षमा याचना करें और घर के सभी सदस्यों में प्रसाद बांट दें। 

 

Created On :   12 Aug 2021 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story