उपाय: जीवन में समस्याएं नहीं हो रही हैं खत्म, कहीं शनि का प्रभाव तो नहीं?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार लोगों को अपने जीवन में अधिक परेशानियां नजर आने लगती हैं। तमाम मेहनत और प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती, साथ ही खुशमय वैवाहिक जीवन में अचानक समस्याएं आ जाती हैं या फिर बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं। तो क्या इन समस्याओं का संबंध ग्रहों से है। सनातन धर्म में इस तरह की समस्याओं के लिए शनि ग्रह बड़ा कारण माना गया है।
ज्योतिषियों के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में शनि कमजोर है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐस में कई जातकों के मन में सवाल आता है कि इस समस्या का हल क्या है? और कैसे कुंडली में शनि को मजबूत बनाया जा सकता है? तो बता दें कि कुछ सरल उपायों से इन समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में...
जानें कब है पद्मिनी एकादशी, इस पूजा से मिलेगा हजारों वर्षों की तपस्या जितना फल
उपाय
- इन समस्याओं से उबरने के लिए ध्यान रखें बासी और खराब खाद्य पदार्थ - नहीं खाना चाहिए। यही नहीं जरूरत से अधिक भोजन भी नहीं करना चाहिए।
- भोजन में काले चने, काली दाल और लौंग का प्रयोग करना चाहिए। बहुत देर रात में भोजन न करें।
- भोजन स्टील के बर्तनों में करें शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रतिकूल प्रभाव भी इस उपाय से थोड़ा कम हो सकता हैं।
- किसी से खराब वाणी का प्रयोग और खराब व्यवहार न करें। अपने से नीचे दर्जें के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
नवरात्रि 2020: 17 अक्टूबर से शुरू होगी नवरात्रि, देखें किस देवी की किस दिन होगी पूजा
- बड़े बाल और बड़े नाखून न रखें। नियमित रूप से स्नान करें। साफ सफाई से रहे।
- सुबह- शाम विशेषकर शाम को पूजा जरूर करें।
- शाम के वक्त शनि मंत्र का जाप करें।
- शनिवार को पीपल के नीचे एक दीपक जलाएं।
- शनिवार को कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए।
Created On :   25 Sept 2020 10:09 AM GMT