इस व्रत से होगी हर मनोकामना पूरी, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

Mohini Ekadashi 2022: know Muhurta and worship method
इस व्रत से होगी हर मनोकामना पूरी, जानें मुहूर्त और पूजा विधि
मोहिनी एकादशी 2022 इस व्रत से होगी हर मनोकामना पूरी, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैशाख शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है। इस तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मोहिनी एकादशी का व्रत (Mohini Ekadashi Vrat) 12 मई 2022, गुरुवार को पड़ रहा है। आपको बता दें कि, गुरुवार का दिन भगवान विष्‍णु की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। ऐसे में इस दिन एकादशी का योग बनने से यह भी ज्‍यादा शुभफलदायी हो गई है।

मोहिनी एकादशी के दिन पूजा पाठ करने से हर मनोकामना पूरी होती है और साथ ही किए हुए पापों से भी मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि, मोहिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से हर प्रकार के पाप तथा दुःख मिट जाते हैं। यह व्रत मोह बंधन से मुक्ति दिलाता है। आइए जानते हैं इस व्रत की विधि और मुहूर्त...

शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि आरंभ: 11 मई बुधवार, शाम 07:31 बजे 
एकादशी तिथि समापन: 12 मई गुरुवार, शाम 06:51 तक
पारण का शुभ मुहूर्त: 13 मई शुक्रवार, सुबह 7:59 तक रहेगा।

मोहिनी एकादशी व्रत विधि
- एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तिल का लेप या फिर तिल मिले जल से स्नान करें। 
- स्नान के बाद लाल वस्त्रों से सजे कलश की स्थापना कर पूजा करें। 
- भगवान विष्णु और श्रीराम का धूप-दीप, फल-फूल आदि से पूजन करें।
- पूजन के बाद प्रसाद वितरण कर ब्राह्मण को भोजन करवाकर दक्षिणा दें।
- रात के समय भगवान का भजन तथा कथा का पाठ करें। 

Created On :   11 May 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story