जानें अक्षय तृतीया कब है? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस बार की अक्षय तृतीया मंगलवार 3 मई को मनाई जाएगी। इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ दिन माना गया है। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। आज हम आप को बताते हैं कि क्यों मनाते हैं अक्षय तृतीया, इसकी तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में ।
क्यों मनाते हैं अक्षय तृतीया?
ऐसा कहा जाता है, कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। और इसी दिन अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जंयती भी मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन को लेकर एक और कहानी बताई जाती है। इस दिन भगवान ने पांडवों को अक्षय पात्र भेंट किए थे। अक्षय पात्र कभी भी खाली नहीं रहता। जिससे वनवास के दौरान पांडवों को अन्न की प्राप्ति होती रही थी।
अक्षय तृतीया महत्व
अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी, वस्त्र, वाहन आदि की खरीददारी भी शुभ मानी गई है। इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया गया है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप के धन में खूब बढ़ोतरी होती है ।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 3 मई सुबह 5:19 AM से शुरु होगा जो कि 4 मई सुबह 7 :33 am तक रहेगा।
रोहिणी नक्षत्र- 3 मई सुबह 12 :34 मिनट से शुरू होकर 4 मई सुबह 3:18 मिनट तक होगा.
Created On :   20 April 2022 11:27 AM IST