भारी बारिश से चकरार नदी उफान पर, घंटों ट्रैफिक रुका

IN dindori, Heavy rains on the ChakRar boom, hours blocked traffic
भारी बारिश से चकरार नदी उफान पर, घंटों ट्रैफिक रुका
भारी बारिश से चकरार नदी उफान पर, घंटों ट्रैफिक रुका

डिजिटल डेस्क, डिण्डौरी। भादों का दूसरे पखवाड़े में बारिश का असर जिले के कई क्षेत्रों में नजर आ रहा है और यहां पिछले एक सप्ताह के दौरान तीन बार चकरार सिवनी सहित पहाड़ी नदियां उफान पर बनी हुई है। जिससे घंटों यातायात अवरूद्ध भी रहा।

रविवार को बजाग विकासखण्ड में खाम्हेरा बिजौरा मार्ग पर चकरार नदी उफान पर होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है जहां दोनों छोर पर वाहनों व यात्रियों की भीड़ लगी हुई है वहीं चकरार नदी पर बाढ़ को देखते हुए बजाग पुलिस ने भी मोर्चा संभाला है और बारिश व बाढ़ के कम होने का इंतजार किया जा रहा है। रविवार को बारिश का असर बजाग, करंजिया, समनापुर, अमरपुर, डिण्डौरी व शहपुरा में नजर आया, जहां कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है। वहीं समनापुर विकासखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत होने की शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा दर्ज कराई गई है। यहां जारी बारिश के चलते सहयोगी नदियों के साथ-साथ नर्मदा नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा है। डिण्डौरी मुख्यालय के मंदिर तट तक पानी पहुंचा है। मौसम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण अगले 48 घंटों में बेहतर बारिश की संभावना बताई गई है, लेकिन यहां जारी बारिश के बावजूद भी बारिश का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना में लगभग 8 इंच अर्थात 200 मी पीछे चल रहा है। जिले में अब तक 723 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जबकि गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 900 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी थी। 

कहां कितनी बारिश

भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सातों विकासखण्ड में अब तक की अवधि में जो बारिश रिकार्ड हुई है उसमें डिण्डौरी में 680.4 अमरपुर में 652, समनापुर में 525, बजाग में 830, करंजिया में 905, शहपुरा में 660 तथा मेहंदवानी में 805मिमी बारिश हुई है। यहां सर्वाधिक बारिश करंजिया में रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष के दौरान सर्वाधिक बारिश 1110.9 मिमी अमरपुर में रिकार्ड की गई थी। वहीं शहपुरा में भी बारिश का आंकड़ा इस अवधि तक 1102.4 मिमी पर पहुंच चुका था। मौसम सूत्रों का कहना है कि बारिश समय पर न होने के कारण जलाशयों का जल स्तर  भी नहीं बढ़ा है, वहीं अनेक जलाशय अभी भी खाली पड़े हुए है। 

बजाग में लगा जाम

चकरार नदी में आई बाढ़ के कारण बिजौरा खम्हेरा मार्ग पर जाम लग गया है। बताया जाता है कि खपरीपानी सहित अनेक ग्रामों के लोग मजदूरी कार्य से दूसरे गांव आ जा रहे है जहां चकरार नदी बाढ़ पर होने के कारण मजदूरों का निकलना बंद हो गया है और रात तक यहां दोनों ओर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बताया जाता है कि अंधेरा होने के कारण जहां लोग निकल नहीं पा रहे है वहीं लगातार बारिश से भी यहां लोग सिर छिपाने के लिए जगह ढूढ़ते नजर आ रहे है। यहां बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बजाग थाना द्वारा नदी के दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिससे लोग बाढ़ में रास्ता पार न कर सके। 

समनापुर में गिरी गाज

जिले में तेज आकाशीय गर्जना के साथ बारिश का क्रम रूक-रूककर जारी है। यहां समनापुर विकासखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से आवास टोला में दो गाय व एक बैल की असमय मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मवेशी मालिकों ने पुलिस थाने को दी। बताया जाता है कि लगातार बारिश के चलते समनापुर, अमरपुर रोड पर भी रपटे के ऊपर पानी आ गया है वहीं अमरपुर और समनापुर मार्ग भी प्रभावित होने की संभावना बताई जा रही है। 

शहपुरा में झमाझम 

शहपुरा विकासखण्ड में रविवार सुबह से ही बारिश का क्रम जारी रहा और यहां झमाझम बारिश होने के कारण अनेक सड़के सूनी पड़ी रही। रविवार बाजार होने के बावजूद भी चहल-पहल कम नजर आई। वहीं बिजली के बार-बार आने जाने का क्रम बने रहने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। लोगों ने विद्युत विभाग से बिजली व्यवस्था बनाए जाने की अपील की है। 

Created On :   27 Aug 2017 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story