कलियुग के कोप से बचाएगा बजरंगबली का ये पूजन, ना छोड़े अधूरी...

Hanuman Puja Vidhi with the vrat, Hanuman siddha mantra And Upay
कलियुग के कोप से बचाएगा बजरंगबली का ये पूजन, ना छोड़े अधूरी...
कलियुग के कोप से बचाएगा बजरंगबली का ये पूजन, ना छोड़े अधूरी...


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  वैसे तो बजरंगबली की पूजा का विशेष दिन मंगलवार बताया गया है। यदि इन्हें प्रसन्न करना है तो हनुमान जयंती के कुछ विशेष उपाय भी होते हैं, जिनके जरिए इन्हें प्रसन्न कर आप आसानी से सफलता पा सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञ का मार्गदर्शन आवश्यक है, किंतु यहां हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके लिए किसी दिन या मार्गदर्शन की आवश्यकता नही है। क्योंकि कलियुग के प्रभाव से बचने के लिए बजरंगबली का पूजन अति उर्पुक्त बताया गया है। पुराणों में ऐसा वर्णन भी मिलता है कि अष्टजीवियों में से एक बजरंगबली भी हैं। 

 

-बजरंगबली को चोला चढ़ाकर प्रसन्न करना सबसे अच्छा एवं सरल उपाय है। रामभक्त हनुमान चोला चढ़ाने से अति प्रसन्न होते हैं। उनकी पूजा एवं भक्ति का ये तरीका आसान भी है और हनुमान प्रिय भी। 

 

-चोला चढ़ाने के बाद चमेली के तेल का दीपक हनुमानजी की सेवा में जलाएं। ये दीपक जलाकर हनुमानजी के सम्मुख रख दें। ऐसा करने से उन्हें अति प्रसन्नता होती है। 

 

-गुड़-चने का भोग पान के पत्ते पर रखकर लगाएं। भोग लगाने के बाद तुलसी की माला पर जयश्री राम का जाप करें। इससे भी बजरंगबली जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। 


राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। 
सहस्त्र नाम तत्तुल्यं राम नामं वारानने।।
 
इस मंत्र का जाप तुलसी की माला के साथ कम से कम पांच बार करें। ऐसा करने से भी आपके सभी दुखों का अंत होगा और रामभक्त हनुमान प्रसन्न होंगे। 

 

गलती से भी ना छोड़े अधूरा
बजरंगबली की पूजा विधि एवं व्रत का पालन करना विधि अनुसार आवश्यक है। क्योंकि अधूरी पूजा या व्रत छोड़ने पर उसका दुष्प्रभाव भी सामने आने लगता है। यदि आप बजरंगबली का कोई भी व्रत धारण करने का संकल्प ले रहे हैं या उनकी पूजा कर रहे हैं तो उसे पूर्ण अवश्य करें। ऐसा ना करने की स्थिति में आप उन्हें कुपित भी कर सकते हैं। 
 

Created On :   21 Feb 2018 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story