Tips: रविवार को करें ये 10 उपाय, समस्याएं होंगी खत्म, आएगी खुशहाली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई खुशहाल जीवन जीना चाहता है, लेकिन आज की भागती दौड़ती जिंदगी में ऐसा संभव नहीं हो पाता है। इससे परेशान व्यक्ति कई तरह के उपाय भी करता है, लेकिन जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है। कई बार जीवन काफी मुश्किलों भरा लगने लगता है। ऐसे में सूर्य उपासना आपके जीवन में सुख प्रदान कर सकती है। ज्योतिषचार्यों के अनुसार रविवार को सूर्य के लिए कुछ विशेष उपाय करने से हमारे जीवन में सुख- शांति आती हैं।
मान्यताओं के अनुसार सूर्य की उपासना से लाभ की प्राप्ति होती है। यदि आपके साथ भी कोई समस्या है तो आप कुछ साधारण उपायों को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
माघ पूर्णिमा: गंगा स्नान के बाद करें ये काम, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
करें ये 10 उपाय
- रविवार के दिन प्रात: नित्यकर्म के बाद स्नान कर भगवान सूर्य भगवान को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्ध्य करें।
- रविवार के दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाने के बाद सूर्य उपासना करें।
- इस दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
- रविवार के दिन गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता अवश्य करें।
- इस दिन बरगद(बड़) के पत्ते पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।
Live Darshan : श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
- इस दिन धन संबंधी कार्य न करें, इससे घर में दरिद्रता आती है।
- इस दिन काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में रखें।
- व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें, कार्य में सफलता मिलेगी।
- रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं। इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी।
- इस दिन फलाहार व्रत रहें और सिर्फ एक ही समय फलाहार खाएं तो यह और भी अच्छा फल देता है।
Created On :   8 Feb 2020 2:06 PM IST