अक्षय तृतीया पर इन चार राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इस मंत्र से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी

Akshaya Tritiya May 3 Know how to worship Maa Lakshmi
अक्षय तृतीया पर इन चार राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इस मंत्र से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी
धर्म अक्षय तृतीया पर इन चार राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इस मंत्र से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  अक्षय तृतीया का जैन और हिंदू धर्म दोनों में विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया को अक्षय तीज और आखातीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन कोई अच्छा काम करने के लिए आप को पंचांग को देखने की कोई आवश्यकता नहीं होती। अक्षय तृतीया का पूरा दिन मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया व्रत 3 मई (मंगलवार) को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी अक्षय तीज के दिन अपने सभी भक्तों पर मेहरबान रहती हैं। 
आप को बता दें कि इस बार अक्षय तृतीया के दिन कुछ ग्रहों का विशेष योग बन रहा है। इसलिए अक्षय तृतीया पर इन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी। 

अक्षय तृतीया पर विशिष्ट योग
अक्षय तृतीया के दिन शुक्र अपनी राशि मीन में, बृहस्पति भी मीन में, चंद्रमा वृषभ में, शनि कुंभ में प्रवेश करेगा। इस वजह से अक्षय तृतीया के शुभ योगों से इसका महत्व विशिष्ट हो गया है। 

कैसा होगा शुभ योगों का असर? 
अक्षय तृतीया पर बनने वाले ग्रहों का दुर्लभ संयोग आने वाले 100 सालों तक नहीं बनेगा। इस बार अक्षय तृतीया पर चंद्रमा, सूर्य, शुक्र उच्च राशि और शनि, गुरु अपनी स्वराशि कुंभ में रहेंगे। इसके साथ ही मातंग और शोभन दो शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है। इसलिए अक्षय तृतीया पर ऐसा संयोग बन रहा है।

घर में न करें अंधेरा
ऐसी कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर में भूलकर भी अंधेरा नहीं करना चाहिए। घर में उजाला रहने से मां लक्ष्मी घर में  वास करती हैं, और भक्तों पर हमेशा कृपा बरसती रहती है।

मां लक्ष्मी के शुभ मंत्र

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
 

Created On :   2 May 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story