Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर दादाजी धाम मंदिर में चारों प्रहर होगी विशेष पूजा, निलेगी शिव बारात

महाशिवरात्रि पर दादाजी धाम मंदिर में चारों प्रहर होगी विशेष पूजा, निलेगी शिव बारात
  • भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा ​होगी
  • महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाएगी
  • इस खास दिन चारों प्रहर पूजा की जाएगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व इस साल 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी भोपाल के दादाजी धाम मंदिर (Dadaji Dham Temple) विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 25 फरवरी दिन मंगलवार, से होगी, इस दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती को मेहंदी हल्दी सांय 7:00 बजे से लगाई जाएगी। सोमवार को हुई मीटिंग में महाशिवरात्रि पर्व की रूपरेखा तैयार हुई।

महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी दिन बुधवार को शाम 5:00 बजे से भव्य शिव बारात रथ, डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ वर्धमान सिटी एवं पटेल नगर क्षेत्र मे निकाली जाएगी। इस अवसर दादाजी धाम मंदिर में भगवान शिव जी एवं माता पार्वती का विशेष श्रृंगार किया जाऐगा।

चारों प्रहर की विशेष पूजन होगी

इस खास मौके पर मंदिर में विशेष आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। वहीं सुबह से ही मंदिर मे अभिषेक प्रारंभ होंगे एवं अखंड रात्रि चारों प्रहर की विशेष पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। प्रथम प्रहर में चंद्र दोष के लिए दूध से अभिषेक किया जाएगा। द्वितीय प्रहर में गन्ने के रस से लक्ष्मी प्राप्ति के लिए तृतीय प्रहर में शहद से रोग नाशक के लिए एवं चौथे प्रहर में मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा जल से अभिषेक किया जएगा।

आपको बता दें कि, धार्मिक मान्यता के अनुसार शिवरात्रि के दिन रात्रि में जो भी अभिषेक करता है। उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे तथा प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर पूरे समय मंदिर के पट खुले रहेंगे।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर

श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ट्रस्टी एवं मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य के अनुसार, 26 फरवरी को ही ट्रस्ट एवं विभिन्न हॉस्पिटल के सहयोग से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान जनरल चेक अप, प्रकाश नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच एवं तथास्तु डेंटल द्वारा दांतों का चेकअप दादाजी धाम मंदिर में किया जाएगा।

Created On :   17 Feb 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story