Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर बन रहा है रवि और भद्रावास योग का संयोग, जानिए इनके बारे में
- महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी
- रवि योग को ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है
- भद्रावास योग में विष्णु जी की पूजा विशेष महत्व है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सनातन धर्म में कुंभ के आयोजन का बड़ा महत्व माना जाता है। वहीं संगम नगरी प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ (Mahakumbh) के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से होगी, जिसके लिए देशभर से साधु- संतों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस महा मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
बता दें कि, कुंभ का आयोजन हर 12 साल में चार स्थानों पर आयोजित होता है, इनमें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक शामिल हैं। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ काफी भव्य, दिव्य और अलौकिक होता है। वहीं महाकुंभ में रवि और भद्रावास योग का शुभ संयोग भी बन रहा है। आइए जानते हैं इस संयोग के बारे में...
रवि योग का संयोग
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, महाकुंभ में रवि योग का निर्माण हो रहा है और इसे बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस योग में किए गए धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ, और जप-तप अत्यधिक फलदायी होते हैं। साथ ही यह योग किसी भी तरह की बाधा या अशुभ प्रभाव को दूर करता है।
भद्रावास योग का संयोग
भद्रावास योग में भगवान विष्णु की पूजा विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि, जो भी जातक इस योग में श्रीहरि नारायण की आराधना करता है उसका जीवन सुखमय हो जाता है। इस दिन जातक को खास तौर पर विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, विष्णु के 108 नामों का जाप, या विष्णु मंत्रों का उच्चारण जरूर करना चाहिए।
रवि और भद्रावास योग मुहूर्त
इस योग की शुरुआत 13 जनवरी 2025, सोमवार की सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर होगी और इसका समापन सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर होगी। इसके अलावा इसी दिन भद्रावास योग का भी संयोग बन रहा है। इस योग में भगवान विष्णु की पूजा जातक को विशेष फल प्रदान करती है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   9 Jan 2025 7:33 PM IST