दिल्ली विधानसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM दिल्ली में अकेले लड़ेगी चुनाव

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM दिल्ली में अकेले लड़ेगी चुनाव
  • बीजेपी ने दिल्ली में प्रचार के लिए सहयोगी दलों को किया आमंत्रित
  • पिछले चुनाव में बीजेपी ने सहयोगी दलों को दी थी सीटें
  • एनडीए नेताओं की दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली वोटर्स पर नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है। मांझी ने कहा है हमारी पार्टी हम दिल्ली में अकेले के बलबूते पर चुनाव लड़ेगे। आपको बता दें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। मांझी के ऐलान से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में बीजेपी उन कुछ सीट दे सकती है। लेकिन मांझी के ऐलान के बाद से इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

आपको बता दें दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स की संख्या अधिक हैं, एनडीए नेताओं की दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली वोटर्स पर ही नजर है। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड मूल के करीब 25 फीसदी मतदाता दिल्ली में रहते हैं। इनका करीब 20 विधानसभा सीटों पर दबदबा है। दिल्ली में एनडीए के लिए प्रचार करने के लिए जीतन राम मांझी ने खुद को अलग कर लिया है।

वैसे आपको बता दें एनडीए में शामिल सहयोगी दलों ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की डिमांड की थी। आपको बता दें पिछले चुनाव में बीजेपी ने सहयोगी दलों को सीटें दी थी। लेकिन अब बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

25 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर हुई एनडीए की मीटिंग में दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में बीजेपी ने सहयोगी दलों के बड़े नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ऐलान से ये साफ हो गया है कि HAM दिल्ली के चुनाव में स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। हम जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। HAM के सूत्रों ने कहा कि कई बार बीजेपी नेतृत्व से संपर्क किया लेकिन बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

Created On :   26 Dec 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story