दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ बैकअप में पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ बैकअप में पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा
  • प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी पर खतरा!
  • बीजेपी प्रत्याशी ने बैकअप में उतारी अपनी पत्नी
  • नई दिल्ली चौथी बार चुनावी मैदान में केजरीवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी बैकअप प्लान की तैयारी में है। आपको बता दें नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, बीजेपी से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से हराकर केजरीवाल सीएम बने थे। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं, और अब चौथी बार चुनावी मैदान में है।

प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी पर खतरा!

प्रवेश वर्मा पर पैसा बांटने, साड़ी बांटने और अब जूते बांटने के आरोप लगे हैं। आप ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। ईसी ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। वर्मा पर वोटर्स को जूते-पैसे बांटने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। ये चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है।

1951 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) (A) के तहत अगर प्रत्याशी या उनके चुनावी एजेंट किसी वोटर्स को उपहार देता हैं, किसी तरह का वादा करते हैं या कुछ बांटते हैं तो यह भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है। चुनाव आयोग उसकी उम्मीदवारी रद्द कर सकता है। कहा जा रहा है कि प्रवेश वर्मा के नामांकन में कोई कमी आती है , तो उनकी उम्मीदवारी पर खतरा मंडरा सकता है। ऐसे में उनकी पत्नी के साथ वो चुनावी मैदान में डटे रहेंगे। अगर पति प्रवेश वर्मा का नामांकन पत्र स्वीकार होता है तो स्वाति अपना नाम वापस ले सकती हैं।

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 2014 और 2024 तक साउथ वेस्ट दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा सांसद रहे चुके हैं। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था, लेकिन अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

बीजेपी प्रत्याशी ने बैकअप में उतारी अपनी पत्नी

केजरीवाल और वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। प्रवेश वर्मा पर कई आरोप लग रहे है, इसे देखते हुए बीजेपी बैकअप प्लान बना कर चल रही है। प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया है। केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों चुनावी मैदान में है।

पति पत्नी के नामांकन दाखिल करने के बाद सियासी गलियारों ये सवाल उठने लगे है कि बीजेपी या प्रवेश वर्मा को चुनाव में क्या डर सता रहा है कि दोनों ने नामांकन दाखिल किया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा केजरीवाल को घेरने और उनके खिलाफ चुनावी माहौल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। पत्नी स्वाति सिंह को नई दिल्ली सीट से नामांकन कराना उनके बैकअप प्लान का हिस्सा है। स्वाति सिंह ने मीडिया से कहा अपने पति प्रवेश वर्मा के बैकअप कैंडिडेट के रूप में नामांकन दाखिल किया।

Created On :   16 Jan 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story