गुलेल से कार का शीशा तोड़कर करता था चोरी, 66 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, स्पाई कैमरा भी बरामद

गुलेल से कार का शीशा तोड़कर करता था चोरी, 66 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, स्पाई कैमरा भी बरामद
Used to steal by breaking the glass of the car with slingshot
डिजिटल डेस्क, नोएडा। गुलेल के र्छे से कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान इत्मियाद उर्फ अरमान आलम के रूप में हुई है। इस पर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली मिलाकर 66 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसका एक साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी फरार है। इत्मियाद के बैंक में जमा एक लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इसके पास से 3 लैपटॉप, 2 बैग खाली, 1 स्पाई कैमरा डिवाइस और एक टीवीएस एनटोर्क बरामद की गई है।

पूछताछ में इसने बताया कि इत्मियाद अपने साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी के साथ मिलकर एनसीआर के बाजार व मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों की पहली रेकी करता था। इसके बाद गुलेल के र्छे से शीशे को तोड़कर उसमें रखे बैग को चोरी कर फरार हो जाता था। रेकी और चोरी करने का टाइम पीरियड महज 2 से 3 मिनट का ही होता था।

इसके पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला है। चेकिंग दौरान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये स्पाई कैमरा डिवाइस लगाकर रखता है, ताकि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सके। पुलिस ने बताया कि इत्मियाद ने लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक में रुपये जमा करता था, जिसमें जमा करीब 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2023 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story