केदारनाथ हाईवे पर दो गाड़ियों की हुई आमने-सामनेटक्कर, हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल

केदारनाथ हाईवे पर दो गाड़ियों की हुई आमने-सामनेटक्कर, हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल
Two vehicles collided head-on on Kedarnath Highway, seven people seriously injured in the accident.
डिजिटल डेस्क, रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर शनिवार को दो गाड़ियों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से करीब चार किमी दूर भटवाड़ीसैंण के पास केदारनाथ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ गया है। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका रुद्रप्रयाग जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दरअसल, टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे किनारे किया गया।

आपदा प्रबंधन विभाग रुद्रप्रयाग के अनुसार राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे। इस दौरान भटवाड़ीसैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यूटिलिटी वाहन में सवार लोग केदारनाथ से भंडारा लगाकर वापस लौट रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण में यह हादसा हुआ है। ओवर स्पीड हादसे का कारण बताया जा रहा है। सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें शीघ्र उपचार के लिये भेजा गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2023 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story